Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 15:30
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नि:शक्त स्कूली बच्चों को कृत्रिम हाथ देने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राज्य के ऐसे नि:शक्त स्कूली बच्चों को कृत्रिम हाथ दिए जाएंगे, जिनके किन्ही कारणों से हाथ नहीं है।
सिंह ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रथम चरण में ऐसे एक हजार विद्यार्थियों को चिन्हांकित कर कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में नि:शक्त जनों के लिए कृत्रिम हाथ वितरण योजना का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने पांचवी कक्षा की छात्रा 10 वर्षीय दिव्या पारख को कृत्रिम हाथ प्रदान कर छह दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि राज्य के सुधर्म जैन समाज ने यहां विभिन्न शासकीय सुरक्षा बलों में सेवा करते हुए अपना हाथ खो चुके जवानों के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर आगामी 28 नवम्बर तक चलेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 15:30