Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 00:16
यमुनानगर (हरियाणा) : यमुनानगर नगर निगम कार्यालय में महापौर और उपमहापौर के समर्थकों के बीच सोमवार को कुर्सी कम पड़ने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें एक पाषर्द घायल हो गई।
महापौर सरोज बाला (निर्दलीय) जब कार्यालय पहुंची तो उन्होंने उपमहापौर भाजपा के पवन बिट्टू को कुछ अन्य लोगों के साथ वहां बैठे पाया।
अपने समर्थकों के साथ पहुंची महापौर के लिए बैठने की कोई जगह नहीं थी जिससे वह गुस्से में आ गईं। निगम सूत्रों ने कहा कि इसके बाद दोनों पक्षों में बैठने को लेकर गरमागरम बहस हुई।
सरोज ने कहा कि वरिष्ठ उपमहापौर को कुर्सियां खाली करनी चाहिए लेकिन बिट्टू ने ऐसा करने से इंकार कर दिया जिससे सरोज के समर्थक बिट्टू से भिड़ गये।
निगम कार्यालय के 20 सदस्यीय सदन में मौजूद कुछ पाषर्द भी इस विवाद में शामिल हो गये जिससे भाजपा की पाषर्द संगीता सिंघल घायल हो गईं।
संगीता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अब उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिट्टू ने महापौर के छह समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 23:06