Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 12:53
नई दिल्ली: दिल्ली में एक युवा निगम पार्षद ने कथित रूप से अपनी डेढ वर्षीय पुत्री की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी के नांगलोई ईस्ट से पाषर्द 26 वर्षीय सत्यम यादव का शव कमरे की छत से लटकता हुआ मिला जबकि उसकी डेढ वर्षीय पुत्री वनिष्का कमरे में मृत पायी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्नातकोत्तर यादव के इस प्रकार के कदम उठाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका का पति एक कॉलेज में अध्यापक है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 12:53