Last Updated: Friday, July 27, 2012, 17:14

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राज्य के चार जिलों में हिंसा को अपनी सरकार की ओर से सामना किए जाने वाला सबसे भीषण संकट करार देते हुए कहा कि अभी तक इसमें 45 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लाख लोग बेघर हुए हैं।
गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सेना और अर्द्धसैनिक बल के जवान स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं जो कि अभी भी अस्थिर है। गोगोई ने कल कोकराझार जिले के दौरे के दौरान कहा था कि स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्थिति का आंकलन करने के लिए कल असम का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने सामान्य स्थिति बहाली के लिए सभी कदम उठाने का लोगों को भरोसा देते हुए कहा, ‘हमने अतिरिक्त राहत कदम उठाने के आदेश दिए हैं और आशा करते हैं कि केंद्र मदद करेगा।’ गोगोई ने कहा कि कोकराझार, धुबरी और चिरांग में कर्फ्यू में ढील दी गई है और ट्रेन सेवा बहाल हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 17:14