Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 21:48
पटना : बिहार सरकार ने आज कहा कि राज्य में डीजल की कीमतों में बढोतरी के बाद निजी बस मालिकों द्वारा विभिन्न मार्ग पर भाड़े की दर को निर्धारित करने के लिए एक तंत्र बनाया जाएगा और वर्तमान बजट सत्र के दौरान ही इसके प्रारुप को सदन में लाया जाएगा।
भाजपा सदस्य विनोद नारायण झा के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री वृशिण पटेल ने विधानसभा में कहा, ‘‘डीजल के मूल्य में बढोतरी के बाद निजी बस मालिकों द्वारा विभिन्न मार्ग पर भाड़े की दर को निर्धारित करने के लिए एक व्यवस्था विकसित की जा रही है। चलते हुए सदन में इसका प्रारुप लाया जाएगा। संबंधित हितधारकों और संबंधित संगठनों से विचार विमर्श की प्रक्रिया जारी है।’’ उन्होंने कहा कि ‘प्वाइंट टू प्वाइंट’ भाड़ा निर्धारित करने का काम राज्य सरकार का नहीं है यह काम स्थानीय प्रशासन का है।
झा ने कहा कि बीते 12 वर्ष से भाड़ा क्यों नहीं निर्धारित किया गया है? निजी बस संचालक मनमाना भाड़ा वसूल करते हैं। क्या परिवहन विभाग इस स्थिति को नियंत्रित करेगा? (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 21:48