Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 09:19

मदुरै : वरिष्ठ पुजारी ने आज 1,500 पुराने शैव मठ से विवादास्पद स्वयंभू तांत्रिक नित्यानंद को कनिष्ठ उत्तराधिकारी पद से हटा दिया। उनको उत्तराधिकार घोषित करने पर तमिलनाडु सरकार समेत विभिन्न पक्षों ने आलोचना की थी। नित्यानंद के उपर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। कर्नाटक के बेंगलूर के आश्रम में कुछ अमेरिकी महिलाओं एवं अन्य लोगों ने उसके उपर कथित रूप से यौन शोषण के आरोप लगाये हैं। हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है।
श्री अरुणागिरिनाथर मदुरै अधीनम के 292वें प्रमुख हैं। उन्होंने नित्यानंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। अप्रैल माह के दौरान मठ में इसका बहुत विरोध हुआ। इसके अलावा राज्य सरकार एवं अन्य हिन्दु मठो एवं अनुयायियों ने भी इसका विरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 09:19