Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 22:37
जयपुर : राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत थाना इलाके के एक निर्दयी शराबी पिता की शिकार पांच महिने की मासूम राधा आखिर आज इस संसार से विदा हो गयी। राधा ने सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया।
सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रवक्ता डा. राजेश के अनुसार, राधा ने आज दम तोड दिया, राधा की मां ने दूध पिलाने के तुरंत बाद उसे लिटा दिया ,जिससे दूध श्वास नली में जाने से उसकी मृत्यु हो गई। गौरतलब है कि राधा के शराबी पिता शिवदान सिंह राजपूत ने गत 25 जनवरी को शराब के नशे में पत्नि की पिटाई करने के बाद अपनी दो मासूम बेटियों की पिटाई की।निर्दयी पिता ने राधा के होठ और नाक चबा डाले थे।
राज्य सरकार ने अपने खर्च पर राधा को बीकानेर से जयपुर लाकर सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार करवाया था। पिछले दिनों ही राधा के चबाये गये होठ और नाक की प्लास्टिक सर्जरी हुई थी। पुलिस ने पत्नि की रिपोर्ट पर शिवदान सिंह राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326,341, 323 और 324 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने शिवदान सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:37