निर्मल बाबा पर ही ध्यान क्यों : उमा - Zee News हिंदी

निर्मल बाबा पर ही ध्यान क्यों : उमा

लखनऊ: विवादों से घिरे निर्मल बाबा के बारे में भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि सिर्फ उनके समागमों पर ही ध्यान क्यों दिया जा रहा है ? निर्मल बाबा के समर्थन में उतरी उमा ने कहा कि मीडिया सिर्फ निर्मल बाबा के समागम की बात क्यों कर रहा है? समाज में कई अन्य धर्मो के भी धर्मगुरु हैं, जो इस तरह के समागम का आयोजन करते हैं।

 

उमा ने कहा कि मैं निर्मल बाबा के पक्ष या विपक्ष में नहीं हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि जब बात समागम सभाओं की हो तो केवल निर्मल बाबा का नाम ही सामने क्यों आ रहा है? ईसाई धर्म गुरु पॉल दिनाकरन भी तो यही करते हैं। उनका नाम क्यों नहीं लिया जा रहा?

 

उमा ने कहा कि निर्मल बाबा के समागम पर बहस करने वालों को अन्य धर्मगुरुओं की ओर भी ध्यान देना चाहिए। लोग बड़े मंदिरों में जाकर इसलिए मत्था टेकते और वहां बड़ा चढ़ावा देते हैं, क्योंकि उनके पास इसकी क्षमता होती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:45

comments powered by Disqus