Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 16:44
माल्दा (पश्चिम बंगाल) : भारतीय निर्यात एवं आयात एजेंसियों के लगभग 200 कर्मचारी बांग्लादेश में मौजूदा हिंसा के कारण वहां फंस गए हैं। बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंसा का दौर चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने सीमा पर बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में समस्या है और बीएसएफ की मदद से फंसे हुए लोगों को लाने की कोशिश कर रहे हैं। मोहदीपुर जमीनी बंदरगाह से निर्यात एवं आयात पूरी तरह रोक दिया गया है।
निर्यातकों एवं आयातकों के संगठन के एक पदाधिकारी समीर घोष ने बताया कि 800 कर्मचारियों (चालकों-सहायकों) के साथ 400 ट्रक बांग्लादेश गये थे। इनमें से 200 अब भी बांग्लादेश में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 16:44