निर्वस्त्र होकर मोटरसाइकिल पर चक्कर लगाता रहा

निर्वस्त्र होकर मोटरसाइकिल पर चक्कर लगाता रहा

कोट्टायम: केरल के कोट्टायम में 30 वर्षीय एक व्यक्ति निर्वस्त्र होकर करीब एक घंटे तक मोटरसाइकिल से ईधर-उधर चक्कर लगाता रहा और बाद में उसे पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने रोका।

भीड़भाड़ वाले के के रोड इलाके में कल शाम कुछ लोगों ने उसे मोटरसाइकिल पर बिल्कुल निर्वस्त्र जाते हुए देखा। वह भीड़ में तेजी से निकलने की कोशिश कर रहा था , उसी दौरान कुछ लोगों ने उसके निर्वस्त्र होने की सूचना पुलिस को दे दी। लोग और पुलिस उसे देख देखकर परेशान हो रहे थे लेकिन वह बेपरवाह होकर मोटरसाइकिल चलाता रहा। जब वह वहां से निकलर उपनगरीय इलाके में पहुंचा तब उसे एक बंद रेलवे गेट पर रोका गया।

हालांकि उसने वहां से भी निकलने की कोशिश की लेकिन सड़क के सही दशा में नहीं होने की वजह से नहीं निकल पाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और वह उसे थाने ले गई। जब उसे हिरासत में लिया गया, तब उसने उसका विरोध नहीं किया। वह मानसिक रूप से अवसादग्रस्त जान पडता है। उस पर अश्लीलता कानून और केरल पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 16:34

comments powered by Disqus