Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 14:38

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करके सुखिर्यों में आई और हाल में निलंबन के बाद राजस्व परिषद से संबद्ध की गई आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने परिषद में अपनी आमद दर्ज करा दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गत 27 जुलाई को गौतमबुद्धनगर की उपजिलाधिकारी सदर पद से निलंबित की गईं दुर्गाशक्ति ने मंगलवार शाम राजस्व परिषद लखनऊ के अध्यक्ष जगन मैथ्यूज के समक्ष परिषद में अपनी आमद दर्ज करा दी। आईएएस एसोसिएशन तथा विपक्षी दल दुर्गाशक्ति के निलम्बन वापसी की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 बैच की 28 वर्षीय आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति को गत 27 जुलाई को गौतमबुद्धनगर के नबूपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन धर्मस्थल की दीवार को गलत तरीके से हटवाने से तनाव उत्पन्न होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। हालांकि विपक्षी दलों का आरोप है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई खनन माफिया के दबाव में की गई है, जिसके खिलाफ दुर्गाशक्ति ने अभियान चलाया था।
दुर्गाशक्ति गौतमबुद्ध नगर में खनन माफिया के खिलाफ हाल में व्यापक अभियान चलाने की वजह से सुखिर्यों में आई थीं। इस अधिकारी ने यमुना तथा हिंडन नदी के तटीय क्षेत्रों में जारी अवैध बालू खनन को रोकने के लिए विशेष दस्ते बनाए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 14:38