Last Updated: Friday, July 27, 2012, 18:43
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को निलम्बित जेल अधीक्षक ने कथित रूप से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिछले कुछ समय से निलम्बित जेल अधीक्षक आर.के.केसरवानी ने लखनऊ के कृष्णानगर इलाके स्थित अपने घर में पहले अपनी पत्नी सुनीता को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली।
दोनों को गम्भीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केसरवानी के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में केसरवानी ने लिखा है, `पत्नी से मेरा विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने जहर खा लिया था। मैं उसे अस्पताल चलने के लिए कह रहा था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद हारकर मैं इतना बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं।`
सुसाइड नोट और केसरवानी की मां तथा बेटी से बातचीत के आधार पर पुलिस इस घटना का कारण पारिवारिक झगड़ा बता रही है। लखनऊ के पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे ने संवाददाताओं से कहा कि शुरुआती जांच-पड़ताल में यह पारिवारिक कलह का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है। सारे तथ्यों की पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 18:43