Last Updated: Monday, November 12, 2012, 16:48

सूरी : पश्चिम बंगाल के सूरी में एक निजी अस्पताल में रिवाल्वर दिखाकर वहां के कर्मचारी को धमकाने वाले निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता आशीष डे को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि डे ने आज सुबह आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक स्थानीय अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
शुक्रवार को कहासुनी के बाद डे कुछ लोगों की अगुवाई करते हुए रात को अस्पताल गया था और उसने वहां के कर्मचारी को धमकाने के लिए रिवाल्वर दिखाया। उसका यह कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय और अन्य पार्टी नेताओं ने उसकी इस हरकत की निंदा की थी और कहा था कि निलंबित नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 16:48