Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 16:06

बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को एक बार फिर बेगूसराय में विरोध झेलना पड़ा। यहां लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए तथा सभा स्थल पर कुर्सियां तक फेंकी गई। नीतीश अपनी अधिकार यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे। बेगूसराय में सभास्थल जाने के दौरान ही उनकी सुरक्षा को भेदते हुए प्रदर्शनकारी उनकी कार तक पहुंच गए और उन्हें काले झंडे दिखाए। एक अधिकारी के अनुसार विरोध करने वालों में अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों के साथ नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने दरभंगा में मुख्यमंत्री की अधिकार सम्मेलन सभा के दौरान भी इन शिक्षकों ने अन्य शिक्षकों के समान वेतन देने की मांग को लेकर नारेबाजी की थी और पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद सभा में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान इन शिक्षकों को फटकार लगाई थी।
गौरतलब है कि पिछले 19 सितम्बर से मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लकर अधिकार यात्रा पर निकले हैं तथा जन समर्थन जुटाने के लिए सभाएं कर रहे हैं।
इसके पूर्व अनुबंध पर नियोजित शिक्षकों ने बेतिया, मोतिहारी, मधुबनी में भी मुख्यमंत्री की सभाओं में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 16:06