Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 23:17
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सेवा यात्रा में उनसे नाराज चल रहे जदयू सांसद रजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के उनके साथ होने पर खुशी जतायी है। मुंगेर और लखीसराय जिला की सेवा यात्रा के लिए पटना से रवाना हुए नीतीश ने सूर्यगढ़ा-साम्हो राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जोड़ने के लिए 2806 लाख रुपये की लागत से क्यूल नदी पर नवनिर्मित 406 मीटर लंबे आरसीसी पुल और 325 मीटर पहुंच पथ का आज उद्घाटन करते हुए कहा कि आज इसलिए भी बेहद खुशी का दिन है क्योंकि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन जी पुन: हम सबके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि दूर जाने वाले फिर पास आते हैं, जिंदगी का सफर यूं ही तय होता है। गिले-शिकवे दूर हुए।
गत 20 मई को अपने पुराने सहयोगी और जदयू के बागी सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के बारे में नीतीश ने कहा था कि सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ कभी भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। नीतीश के कभी काफी करीबी माने जाने वाले जदयू के बागी सांसद ललन सिंह पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार किया था।
ललन के खिलाफ जदयू ने अनुशासात्मक कार्रवाई शुरू करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। ललन ने पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर मुंगेर संसदीय सीट पर चुनाव लडा था और विजयी रहे थे। चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के खिलाफ याचिकाकर्ता रहे ललन ने वर्ष 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 23:17