Last Updated: Friday, October 5, 2012, 19:08

खगड़िया: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा चुनावी हथकंडा है, न कि विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए है। विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान खगड़िया में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए लालू ने कहा कि नीतीश सरकार अनुबंध पर थी और अब अनुबंध समाप्त हो गया है, इसलिए अब इसे जाना होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश विशेष राज्य के दर्जे को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
लालू ने कहा कि जब नीतीश राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन में केंद्रीय मंत्री थे, तब उन्होंने तत्कालीन सरकार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने दिया।
लालू ने खगड़िया में मुख्यमंत्री की अधिकार यात्रा के दौरान 27 सितम्बर को हुए उपद्रव को लेकर कहा कि इस उपद्रव से राजद को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सभा में उत्पात मचाने वाले जनता दल-युनाइटेड के ही विक्षुब्ध गुट के लोग थे।
उन्होंने कहा कि अगर अगले चुनाव में राजद सत्ता में आता है तो अनुबंध पर कार्यरत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाएगा।
लालू ने खगड़िया के सन्हौली जाकर अनुबंधित शिक्षक मनीश कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की। 27 सितम्बर को अधिकार यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में मनीश को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 19:08