Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 08:06
औरंगाबाद: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा के क्रम में औरंगाबाद आने से पहले नक्सलियों ने यहां नगर थाना क्षेत्र में बहिष्कार और चेतावनी के पोस्टर स्कूल तथा सार्वजनिक भवनों पर लगाकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने नीतीश की सेवा यात्रा के बहिष्कार के पोस्टर नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न इमारतों पर कल रात चिपका दिये थे जिन्हें हटा दिया गया है।
नक्सलियों ने महाराजगंज रोड में एक स्कूल की इमारत पर यात्रा के बहिष्कार के पोस्टर लगाये थे। इसके अलावा नवाडीह मुहल्ले में एक मकान की दीवार और टिकरी मुहल्ले में सामुदायिक भवन की दीवार पर भी नक्सल बहिष्कार के पोस्टर देखे गये।
इससे पहले 26 दिसंबर को भी नक्सलियों ने देर रात अंबा थाना क्षेत्र में परता गांव में सड़क निर्माण में लगी एक ठेका कंपनी के प्रेशर रोलर को फूंक दिया था और वहां कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। यहां मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सड़क दुरुस्त करने का काम चल रहा था।
औरंगाबाद और आसपास के जिलों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री 29, 30 और 31 दिसंबर को जिले में रहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 13:37