नीतीश की सरकार अब जाने वाली है : लालू - Zee News हिंदी

नीतीश की सरकार अब जाने वाली है : लालू



पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पर दावा किया कि भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का अभिनंदन  करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अब जाने वाली है।

 

राज्य में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, बियाडा भूमि घोटाला, एसी-डीसी बिल घोटाला, कमजोर वर्ग पर हो रहे अत्याचार, बढते अपराध, पानी-बिजली संकट और खाद की कालाबाजारी और बढती अफसरशाही के खिलाफ मंगलवार को राजद द्वारा निकाले गए मार्च को संबोधित करते हुए लालू ने दावा किया कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का अभिनंदन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अब जाने वाली है।

 

लालू ने कहा कि नीतीश का दोहरा चरित्र देश की जनता के सामने प्रकट हो चुका है, क्योंकि धर्मनिरपेक्षता का लबादा ओढे  नीतीश ने पटना में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समय आडवाणी  सहित उक्त पार्टी के अन्य नेताओं को दावत का न्योता देकर उससे मुकर गए थे।

 

राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश ने गत लोकसभा चुनाव के समय अल्पसंख्यको  का वोट हासिल करने के लिए गुजरात दंगे के आरोपी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए बिहार बुलाने से इंकार कर दिया था। नीतीश पर सत्ता के लोभ में आरएसएस और भाजपा के गोद में बैठे होने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आरएसएस के स्वयंसेवक को बिठाना  चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 20:48

comments powered by Disqus