नीतीश कुमार ने दिल्ली रेप की कड़ी निंदा की

नीतीश कुमार ने दिल्ली रेप की कड़ी निंदा की

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पांच साल की बच्ची के बलात्कार की आज कड़ी निंदा की, लेकिन साथ ही ऐसे वीभत्स अपराध के दोषियों को मौत की सजा दिये जाने पर असहमति जतायी।

नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक बर्बर अपराध है। इस तरह की घटनायें मानवता पर ही गंभीर सवाल खड़े कर देती हैं।’’ ऐसे वीभत्स अपराध के दोषियों को मौत की सजा देने पर फिर शुरू हुई चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘‘यह एक या दो घटनाओं का हल नहीं हो सकता।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 09:32

comments powered by Disqus