Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 16:54

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्धवार से सेवा यात्रा शुरू की। सबसे पहले मुख्यमंत्री पटना से पश्चिमी चम्पारण की यात्रा पर निकले हैं। नीतीश कुमार ने चम्पारण जिले में गंडक नदी पर बन रहे बिहार और यूपी को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले रतवाल-धनहा पुल को निर्धारित समय में पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
अपनी सेवा यात्रा के दौरान वह प्रदेश में जारी विकास योजनाओं और लोकसेवा अधिकार कानून का क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेंगे। सेवा यात्रा के प्रथम चरण में नीतीश बिहार के दस जिलों पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, अरवल, सहरसा, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया एवं सीवान जिला में प्रवास कर वहां जारी विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और लोकसेवा अधिकार कानून का क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेंगे।
इस यात्रा के दौरान नीतीश प्रत्येक जिले में दो से चार दिनों तक प्रवास करेंगे और वहां आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सेवा यात्रा के दौरान नीतीश गांवों में भी जाएंगे और सरकारी कार्यालयों का भी भ्रमण करेंगे तथा वहां के कामकाज का भ्रमण करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 22:24