नीतीश के मंत्री ने किया मोदी के बयान का समर्थन

नीतीश के मंत्री ने किया मोदी के बयान का समर्थन

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल गौतम सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उस कथन कि दिल्ली में कमजोर नेतृत्व के कारण पाकिस्तान और चीन सीमा पर समस्या बनी हुई है, का समर्थन किया है।

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल उद्योग एवं प्रावैधिकी मंत्री गौतम सिंह ने आज कहा ‘मैं उनके (मोदी) उस कथन कि दिल्ली में कमजोर नेतृत्व के कारण पाकिस्तान और चीन सीमा पर समस्या बनी हुई है का शतप्रतिशत समर्थन करता हूं’।

गौतम सिंह के इस बयान से नरेंद्र मोदी के घोर विरोधी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की भृकुटि तन गयी हैं।

सेना में पूर्व में शामिल रहे गौतम सिंह ने कहा कि हमारे नेतृत्व के कमजोर होने के कारण हाल में पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने पांच सैनिकों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी।

उन्होंने कहा कि हमारे कमजोर नेतृत्व के कारण चीन हमारी धरती का अतिक्रमण कर लिया है और लगातार आगे बढता जा रहा है जिसे हम रोकने की स्थिति में नहीं हैं।

यह पूछे जाने पर कि नरेंद्र मोदी की उनके द्वारा की गयी इस तारीफ को उनका दल जदयू किस रूप में लेगा, सिंह ने कहा कि उनके इस कथन में ऐसा कुछ नहीं है जिससे उनके पार्टी के लोग आक्रोशित होंगे।

उन्होंने कहा कि एक पूर्व सैनिक होने के नाते मोदी ने हरियाणा के रेवाडी में सेना और सीमा को लेकर जो कहा है उससे वह सहमत हैं। सिंह ने कहा कि अगर कोई भारत माता की जय कहता है तो उसे दोहराने में क्या बुराई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 21:37

comments powered by Disqus