Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 22:05

खगड़िया : पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज यहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में काले रंग के वस्त्र पहनकर जाने पर भी रोक लगाने की खबरों के बीच आज कहा कि क्या लोग अपने काले बाल भी हटवा कर नीतीश की सभा में जाएं।
लालू आज खगड़िया जिले में परिवर्तन यात्रा के क्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होने आरोप लगाया कि नीतीश की सभा में काला कपड़ा पहनकर जाने पर भी रोक है। नवादा में जांच के नाम पर एक लड़की का दुपट्टा हटा दिया गया। यह क्या तरीका है। लोगों के सिर पर भी काला बाल होता है क्या उसे हटा दिया जाना चाहिए?’ उन्होंने राज्य में सत्तारुढ़ जदयू विधायक के पति रणवीर यादव के कार्बाइन लहराने पर चुटकी लेते हुए लालू ने कहा, ‘लोगों के विरोध प्रदर्शन पर जदयू विधायक के पति कार्बाइन से लोगों को डराते हैं। हम नीतीश कुमार की मंशा सात जनम तक पूरी नहीं होने देंगे।’
लालू ने कहा, `रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या का आरोप जदयू के विधायक और एमएलसी पर लगा है। भ्रष्टाचार इतना बढ़ा है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय में बिना पैसे दिए जाति और आय प्रमाण पत्र नहीं बनता है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 22:05