नीतीश ने प्रणब को बिहार आने का दिया निमंत्रण

नीतीश ने प्रणब को बिहार आने का दिया निमंत्रण

नीतीश ने प्रणब को बिहार आने का दिया निमंत्रणपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। नीतीश ने प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण लेने के बाद बिहार आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बिहार सरकार की तरफ से औपचारिक तौर पर बिहार आने का आमंत्रण भेजा जाएगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि अपने सुदीर्घ राजनीतिक अनुभव एवं प्रशासकीय क्षमता के बल पर वे भारत के सर्वोच्च पद की गरिमा को बढाने का काम करेंगे, ऐसा उनका विश्वास है।

प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर राजद सुप्रीमों और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने उन्हें फोन पर बधाई दी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने भी प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी है।
प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कांग्रेस और जदयू के बिहार प्रदेश कार्यालय में खुशी और उत्साह का वातावरण रहा और वहां मौजूद लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गयी।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश कांगेस अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर और बिहार विधानसभा में पार्टी विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह तथा जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 20:56

comments powered by Disqus