नीतीश ने महाबोधि मंदिर के लिए मांगी विशेष सुरक्षा

नीतीश ने महाबोधि मंदिर के लिए मांगी विशेष सुरक्षा

नीतीश ने महाबोधि मंदिर के लिए मांगी विशेष सुरक्षापटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में रविवार को हुए 10 सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार से मंदिर के लिए विशेष सुरक्षा की मांग की।

नीतीश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं केंद्र सरकार तथा खासकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील करता हूं कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को विशेष मामले के रूप में लिया जाए। मंदिर में तुरंत विशेष सुरक्षा इंतजाम करने की आवश्यकता है।

नीतीश ने कहा कि रविवार को हुए बम विस्फोटों के तुरंत बाद उन्होंने मंदिर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। नीतीश ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है और राज्य पुलिस इसमें मदद दे रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 17:01

comments powered by Disqus