नीतीश पर फेंकी गई कुर्सी, जदयू नेता घायल

नीतीश पर फेंकी गई कुर्सी, जदयू नेता घायल

नीतीश पर फेंकी गई कुर्सी, जदयू नेता घायलनवादा : अधिकार यात्रा के क्रम में नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में कुछ असंतुष्ट युवाओं ने आज फिर हंगामा करते हुए चप्पल और कुर्सी तोड़कर फेंका, जिससे जदयू का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुख्यमंत्री की नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में सभा के दौरान कथित तौर पर नवादा जिले में भ्रष्टाचार और कुशासन से परेशान युवकों ने अपने आक्रोश का इजहार करते हुए कुर्सियां तोड़कर फेंकी और मैदान में खाली स्थान की ओर चप्पल फेंकी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुर्सी के लोहे का एक टुकड़ा सिर में लगने से जदयू के नरहट प्रखंड के महासचिव बसंत राजवंशी को सिंर में गंभीर चोट आयी है और चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। राजवंशी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में बीते दिनों आक्रोशित लोगों ने बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी, बेगूसराय और खगड़िया में प्रदर्शन किया था। चप्पल फेंके थे और काले झंडे दिखाये थे। इसके बाद मुख्यमंत्री की सभाओं के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। सख्ती से जांच की जा रही है। नवादा के पुलिस अधीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने घटना के संबंध में पूछे जाने पर किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया।

नवादा में में आक्रोशित लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ भी काफी नोंक झोंक हुई। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनजागरुकता अभियान के तहत बीते 19 सितंबर से अधिकार रैली पर निकले हैं। वह चार नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली जदयू की रैली के लिए एकजुटता अभियान चला रहे हैं।

नीतीश ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए अभियान पर निकला हूं। इससे राज्य के लोगों का भला होगा। बिहार में कल कारखाने लगेंगे और लोगों को यहीं पर रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिये बिना कहा, मेरे राजनीतिक विरोधी अधिकार यात्रा के दौरान सभाओं को बाधित कर रहे हैं। पटना में बैठे कुछ लोग जानबूझकर अधिकार यात्रा के दौरान बाधाएं खडी कर रहे हैं। नवादा के बाद मुख्यमंत्री गया में सभा के लिए रवाना हो गये।

बहरहाल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सभा में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर संवाददाताओं से कहा, इतनी सख्ती से जांच, पास जारी होने पर सभा स्थल पर जाने की अनुमति पर भी हंगामा हो रहा है और चप्पल फेंकने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। आम लोग अब मुख्यधारा में आ गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 12:22

comments powered by Disqus