Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 18:51

पटना: अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के मुद्दे पर राजग के प्रमुख घटक, जनता दल (युनाइटेड) के एक वरिष्ठ नेता ने इस पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे योग्य करार दिया है। बिहार राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष हरिकिशोर सिंह ने कहा कि जद(यू) के सहयोग के बिना केन्द्र में राजग की सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता यशवंत सिन्हा के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के विचारों को नजरअंदाज कर इस प्रकार का बयान देना अच्छा नहीं है।
उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में न्याय के साथ सुशासन से बनी उनकी छवि को प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी के लिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सिंह ने यह भी कहा कि बिना नीतीश के समर्थन के कोई भी दल या गठबंधन केन्द्र में सरकार नहीं बना सकती।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई मौकों पर नीतीश ने प्रधानमंत्री की दौड़ से खुद को अलग रखने की बात करते हुए कहा है कि वह बिहार के लिए ही सोचते हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष राज्य के पंचायती राज मंत्री भीम सिंह ने भी नीतीश को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 18:51