नीतीश प्रधानमंत्री पद के योग्य: जद(यू)

नीतीश प्रधानमंत्री पद के योग्य: जद(यू)

नीतीश प्रधानमंत्री पद के योग्य: जद(यू)
नई दिल्ली : जनता दल (युनाइटेड) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की इस भविष्यवाणी की सराहना करते हुए कि `अगला प्रधानमंत्री न तो कांग्रेस से और न ही उनकी पार्टी से होगा` मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए अत्यंत सक्षम व्यक्ति हैं।

जद (यू) के संसद सदस्य शिवानंद तिवारी ने एक समाचार चैनल से कहा कि आडवाणीजी को काफी अनुभव है, वह कई चुनाव लड़ चुके हैं और देशव्यापी दौरा कर चुके हैं। वह देश की राजनीति की नब्ज पहचानते हैं। आज के राजनीतिक परिदृश्य में आडवाणीजी जैसा कोई नहीं है।

तिवारी भाजपा नेता द्वारा उनके ब्लॉग पर रविवार को लिखी गई ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। आडवाणी ने भविष्यवाणी की थी कि 2014 के आम चुनाव के बाद गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा नेता प्रधानमंत्री बनेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए सक्षम हैं, तिवारी ने कहा कि उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें सक्षम मानने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें संभावित प्रधानमंत्री कहने और लिखने लगे हैं।

तिवारी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मूल्यवृद्धि से त्रस्त लोगों का दर्द बांटने के लिए भाजपा ने भले ही ज्यादा कुछ न किया हो, लेकिन आडवाणी की टिप्पणियों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) हालांकि निरुत्साहित नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि जद(यु) भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का मुख्य घटक दल है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 20:31

comments powered by Disqus