Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 12:27

रांची : झारखंड कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक तरफ भाजपा के नरेन्द्र मोदी गुजरात में और जदयू के नीतीश कुमार बिहार में विदेशी निवेशकों को बुलाने के लिये उनसे तमाम लुभावने वादे कर रहे हैं वहीं उनका गठबंधन राजग देश में खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कमार बालमुचु ने से बातचीत में कहा कि वास्तव में भाजपा नीत राजग के पास एफडीआई का विरोध करने का कोई तुक नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल राजनीतिक उद्देष्य से ही एफडीआई का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग के लोगों को कम से कम यह तो समझना चाहिये कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लागू करने या न करने की छूट राज्य सरकारों को है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जब एफडीआई के लाभ सामने आयेंगे तो फिर विपक्ष का मुंह अपने आप बंद हो जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 09:40