नीतीश, मोदी समेत 11 ने ली शपथ - Zee News हिंदी

नीतीश, मोदी समेत 11 ने ली शपथ

 

पटना : बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 ने विधानमंडल के उच्च सदन के सदस्य के रूप में आज शपथ ली।
विधानपरिषद के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उप सभापति सलीम परवेज ने 11 नव निर्वाचित विधान पाषर्दों को शपथ दिलाई।

 

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राजद की राबडी देवी समेत जदयू के नरेंद्र सिंह, भीम सिंह, उपेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह, भाजपा के मंगल पांडेय, लालबाबू प्रसाद और सत्येंद्र कुशवाहा ने शपथ ली।
बीते 19 अप्रैल को 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। नरेंद्र सिंह और भीम सिंह नीतीश सरकार में मंत्री हैं।

 

भाजपा ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को छोड़कर तीन नये लोगों को विधान पाषर्द बनाया है। आपसी तालमेल के तहत राजग के घटक जदयू को छह और भाजपा को चार सीटें मिली थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 15:29

comments powered by Disqus