नीतीश समेत 11 ने किया नामांकन - Zee News हिंदी

नीतीश समेत 11 ने किया नामांकन

 

पटना : बिहार विधानपरिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 11 सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत बुधवार को 11 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए। विधानसभा सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मीकांत झा के समक्ष जदयू के 6, भाजपा के चार और राजद के एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दायर करने वालों में जदयू से नीतीश कुमार, भाजपा से मोदी और राजद की ओर से एकमात्र उम्मीदवार राबड़ी देवी प्रमुख थे।

 

तीन प्रमुख उम्मीदवारों के अलावा जदयू से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह, विधान परिषद में जदयू के उपनेता रामाश्रय प्रसाद सिंह, पाषर्द उपेंद्र प्रसाद, संजय सिंह ने तथा भाजपा से मंगल पांडेय, सत्येंद्र कुशवाहा और लालबाबू प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है जबकि नाम वापसी के लिए 19 अप्रैल की तारीख तय की गयी है। 11 सीटों पर चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट पड़ेंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी।

 

राजद उम्मीदवार के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानमंडल के उच्च सदन के लिए अपना पर्चा भरा। इस अवसर पर विधानसभा के प्रवेश द्वार के पास राजद समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। हालांकि राबड़ी ने नामांकन के बाद बाहर निकलने पर मीडियाकर्मियों से बात नहीं की और सीधे अपने वाहन में बैठ कर चली गई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 18:52

comments powered by Disqus