Last Updated: Friday, October 19, 2012, 12:11
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को नीलांचल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसके कारण व्यस्त हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना नटवा इलाके की है, जहां शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। जो बोगी पटरी से उतरी है, वह इंजन से पीछे वाली जनरल बोगी है।
हादसे के बाद इस मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है। दिल्ली की तरफ जाने वाली करीब एक दर्जन रेलगाड़ियां इस दुर्घटना से प्रभावित हुई हैं। सभी रेलगाड़ियों को डाउन लाइन से आगे भेजा रहा है।
नीलांचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की दुर्घटनाग्रस्त बोगी को अलग करके रेलगाड़ी को वापस मिर्जापुर स्टेशन लाकर डाउन लाइन से आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। रेल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 12:11