नेकां-कांग्रेस की चार सीटों पर जीत

नेकां-कांग्रेस की चार सीटों पर जीत

श्रीनगर/जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां)-कांग्रेस गठबंधन ने राज्य विधानपरिषद की चारों सीटों पर हुए चुनाव में जीत दर्ज की है। ये सीटें पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित थीं। इनके लिए मतदान तीन दिसम्बर को हुआ था।

चुनाव परिणाम की घोषणा गुरुवार को की गई। जम्मू क्षेत्र से नेकां के शाहनाज गनई और कांग्रेस के शाम लाल भगत ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराया। कश्मीर घाटी में नेकां उम्मीदवार अली मुहम्मद डार ने पीडीपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीर मुहम्मद हुसैन और कांग्रेस के गुलाम नबी मूंगा ने यासिर रेशी को हराया।

राज्य विधानपरिषद की 36 में से चार सीटें पंचायत कोटे के तहत और दो सीटें स्थानीय निकायों के तहत आरक्षित हैं। पंचायत कोटे के तहत आने वाली दो सीटें जम्मू क्षेत्र और दो कश्मीर घाटी मंस आती हैं। पंचायत और स्थानीय निकायों के तहत आने वाली सभी छह सीटें पिछले साल पंचायत चुनाव के समुदाय से ही रिक्त पड़े थे।

राज्य में पंचायत कोटे के तहत आने वाली सीटों के लिए चुनाव 38 साल बाद हुए हैं। पंचायत कोटे के तहत आने वाली सीटों पर चुनाव के लिए जम्मू क्षेत्र में 15,628 और कश्मीर घाटी से 17,912 पंच एवं सरपंच मतदाता के रूप में पंजीकृत थे। तीन दिसम्बर को हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पंचायत कोटे के तहत आने वाली सीटों के लिए इससे पहले वर्ष 1974 में चुनाव हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 18:11

comments powered by Disqus