Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 14:23

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के कामकाज पर नाखुशी जाहिर करने के एक दिन बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह मुलायम की नाराजगी दूर करेंगे।
अखिलेश ने पांच, कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास के लिए तैयार शिलापट्टिकाओं का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम अपना कामकाज बेहतर करके नेताजी की नाराजगी दूर करेंगे। उन्होंने कहा, वह (मुलायम) हम सबके नेता हैं। सपा सरकार के कामकाज में कुछ खामियां रही होंगी, तभी नेता जी नाखुश हुए।
मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में मंत्रियों और विधायकों की बंद कमरे में बुलाई गई बैठक को सम्बोधित करते हुए मुलायम ने अखिलेश सरकार के कामकाज पर नाखुशी जताई थी।
मुलायम ने कहा था कि उन्होंने सपा सरकार को छह माह का समय दिया था। लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से लोगों के बीच जो संदेश जाना चाहिए, वह अभी तक नहीं जा सका है। मुलायम ने बिना नाम लिए कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के कामकाज पर नाखुशी जताई थी।
मुलायम ने कहा था कि अगर सपा सरकार जनता की उम्मीदों के मुताबिक बेहतर काम नहीं कर पाई, तो लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:23