Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 23:23

अहमदाबाद : सामाजिक बुराइयों पर काबू पाने के लिए युवाओं में मूल्यों के संचार पर जोर देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पारंपरिक भारतीय मूल्य आधारित प्रणालियों को ‘धर्मनिरपेक्षता’ एवं ‘गैर-धर्मनिरपेक्षता’ का जामा पहना दिया गया है।
ब्रह्मकुमारी के एक युवा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं का जिक्र किया और कहा, ‘समाज को ऐसी बुराइयों से बचाने के लिए हमें अपने युवाओं में भारतीय मूल्यों एवं संस्कृतियों का संचार करना चाहिए।’ मोदी ने कहा, ‘यदि हमारी संस्कृति सक्षम, ऊर्जावान एवं प्रगतिशील हो तो सामाजिक बुराइयां कम की जा सकती हैं। यदि मूल्यों एवं संस्कृतियों को तवज्जो दी गई तो बुराइयों पर लगाम लग सकती है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बहरहाल, हालिया समय में योग जैसी मूल्य आधारित शिक्षा प्रणालियां धर्मनिरपेक्षता एवं गैर-धर्मनिरपेक्षता के संदर्भ में देखी जाती हैं। वोट बैंक की राजनीति में शामिल नेताओं ने भारतीय संस्कृति की अनदेखी करके पाप किया है। इतिहास उनसे जवाब मांगेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 23:23