'नेताजी की मौत पर चुप्पी शर्म की बात' - Zee News हिंदी

'नेताजी की मौत पर चुप्पी शर्म की बात'


कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस बात पर खेद जताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की तारीख पर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ममता ने कहा कि इस तारीख के बारे में अंतिम फैसला होने तक यह शर्म बनी रहेगी।

 

ममता ने नेताजी भवन में नेताजी की 116वीं जयन्ती पर आयोजित समारोह में कहा, यह दुख की बात है लेकिन सत्य है कि हम नेताजी की जयन्ती जानते हैं लेकिन उनकी मौत की तारीख नहीं। यह शर्म की बात है और इस तारीख के बारे में खुलासा होने तक यह (शर्म) जारी रहेगी। नेताजी के रहस्मयी तरीके से गायब होने को लेकर विवाद है और केन्द्र आई सरकारों ने इस संबंध में जांच के लिए तीन आयोग बनाए हैं।

 

केन्द्र की कांग्रेस सरकारों द्वारा गठित शहनवाज कमेटी और खोसला आयोग ने पाया कि नेताजी की 18 अगस्त 1945 को जापान से ताइपे जाते हुए एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा गठित मनोज मुखर्जी आयोग ने कहा कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी। ममता ने कहा, नेताजी के इस घर से जाने के बाद किसी को नहीं पता कि वह जीवित हैं या उनकी मौत हो चुकी है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 19:58

comments powered by Disqus