Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 10:09
जम्मू : केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने अपने बेटे व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। फारुक खुद अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
फारुक ने शनिवार को पार्टी के शीर्ष पदों का पुनर्गठन किया और इसके तहत अपने छोटे भाई शेख मुस्तफा कमाल को अतिरिक्त महासचिव नियुक्त किया।
कमाल को यह पद गत वर्ष अक्टूबर में दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें मुख्य प्रवक्ता भी बनाया गया था लेकिन कांग्रेस के खिलाफ बयान देने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस राज्य में नेकां की सहयोगी पार्टी है। फारुक के भतीजे शेख नजीर अहमद को महासचिव बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 15:39