नेशनल कांफ्रेन्स नेता अब्दुल डार पीडीपी में शामिल

नेशनल कांफ्रेन्स नेता अब्दुल डार पीडीपी में शामिल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष और नेशनल कांफ्रेस के नेता अब्दुल राशिद डार आज विपक्षी पीडीपी में शामिल हो गए। विधान परिषद में 2006 में अध्यक्ष रहे डार का पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

सईद ने कहा कि यह समय सभी सही विचार वाले लोगों चाहे वे एनसी में हो अथवा किसी अन्य दल में मिलकर राज्य को ‘अनिश्चितता और कुशासन’ से बचाने के लिए उनके दल से हाथ मिलाने का है। डार ने कहा कि उनका एनसी नीत सरकार के कामकाज से मोहभंग हो गया था। सरकार ‘पिछले चुनाव के दौरान लोगों से किये गये वायदों का सम्मान करने में विफल रही है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 20:10

comments powered by Disqus