नोएडा गैंगरेप में पांचवां आरोपी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

नोएडा गैंगरेप में पांचवां आरोपी गिरफ्तार



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नोएडा: नोएडा गैंगरेप मामले में पांचवां आरोपी नीरज को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पांचवें आरोपी की पुलिस को तलाश थी। इन सभी आरोपियों की सोमवार को कोर्ट में पेशी होगी।

 

नोएडा में सेक्टर 12 के बस स्टैंड के निकट खड़ी 17 वर्षीय एक लड़की को एक कार में खींचने के बाद कथित तौर पर चलती हुयी गाड़ी में उसके साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म किया ।

 

यह घटना शनिवार रात आठ बजे के करीब उस समय हुई जब कक्षा 10वीं की एक छात्रा अपने पिता का इंतजार कर रही थी। लड़की के नजदीक एक कार आकर रूकी और पांच व्यक्ति उससे उतरे और लड़की को वाहन में खींच लिया। बाद में लड़की को सेक्टर 51 के गिझोडे इलाके में छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक लड़कों ने शराब पिलाकर उस लड़की को एक जगह पर ले गए और फिर गैंगरेप किया।

First Published: Monday, February 27, 2012, 12:01

comments powered by Disqus