Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 13:03
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में पांच लोगों ने सेक्टर 12 में बस स्टैंड के समीप खड़ी 17 साल की एक लड़की को कथित रूप से अपनी कार में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार रात आठ बजे कक्षा दसवीं की एक छात्रा बस स्टैंड पर अपने पिता का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान पांच लोग कार से आए और उन्होंने उसे जबर्दस्ती कार में बिठा लिया। उन्होंने उसे नशीले पदार्थ मिला हुआ एक पेय पदार्थ पिला दिया और फिर उसका बलात्कार किया।
पांचों व्यक्तियों ने लड़की को सेक्टर 51 में गिझोड़ में छोड़ दिया। लड़की किसी तरह घर पहुंची और उसने अपने माता पिता से आपबीती बताई। उसके अभिभावक ने सेक्टर 24 के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बातया कि तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनकी पहचान हिमांशु शर्मा, राहुल आर्य और सुनील के रूप में हुई है। दो अन्य आरोपी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है। पीड़िता की मेडिकल जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 18:35