नोएडा में ड्रीम पार्क का उद्घाटन कल - Zee News हिंदी

नोएडा में ड्रीम पार्क का उद्घाटन कल

नोएडा: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को नोएडा में अपने ड्रीम पार्क का उद्घाटन करेंगी। 82 एकड़ में बने इस आलीशान पार्क को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च किया गया है। इस पार्क को दलित प्रेरणास्थल नाम दिया गया है।

 

पार्क को चारों तरफ से गुलाबी पत्थरों से सजाया गया है।  वीआईपी मेहमानों के लिए सोफे और कुर्सियां लगाई जा चुकी हैं। मीडिया के कैमरों के लिए स्टेज बनकर तैयार है और तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों का दौरा चल रहा है।

 

पार्क में पीतल का बेहद विशाल और खूबसूरत गुंबद बनाया गया है। इसकी कीमत करीब 18 करोड रुपये है। इसके साथ मायावती के सफर की कहानी दीवारों पर उकेरी गई है। इन्हें बनाने में राजस्थान से मंगाए गए खास मार्बल और सैंडस्टोन का इस्तेमाल किया गया है। बाहर पेड़-पौधों से पार्क को सजाया जा रहा है।

First Published: Thursday, October 13, 2011, 15:40

comments powered by Disqus