Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 09:12
ज़ी न्यूज ब्यूरो नोएडा: यूपी के नोएडा में एक 10वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पांच लोग आरोपी है और चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक व्यक्ति फरार है।
नाबालिग छात्रा को आई-10 कार में ले जाया गया और फिर शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
पुलिस के मुताबिक छात्रा एक आरोपी व्यक्ति को छात्रा जानती थी और उसी के कहने पर वह कार में गई। बाद में शराब पिलाकर उसके साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित नाबालिग लड़की कोगैंगरेप का एमएमएस बनाने की भी धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
First Published: Sunday, February 26, 2012, 14:42