Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 17:17
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार से सेक्टर 19 में सीलिंग अभियान शुरू किया। सीलिंग अभियान को देखते हुए रिहायशी परिसरों में चल रहे नर्सिंग होम एवं दुकानें बंद रहीं।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के द्विवेद्वी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने रिहायशी एवं गैर अधिसूचित क्षेत्रों में बैंकों एवं वाणिज्यिक गतिविधि को बंद करने का आदेश दिया था। प्राधिकरण को इस आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने कहा, प्राधिकरण ने सार्वजनिक नोटिस के बाद बैंकों को व्यक्तिगत नोटिस भेजे थे। आज हमने सेक्टर 19 से सीलिंग अभियान शुरू किया। यह तबतक चलेगा जबतक गैर अधिसूचित क्षेत्रों में वाणिज्यिक इकाइयां सील नहीं हो जाती। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 22:47