नोएडा रेप एवं हत्या मामले में 3 लोग हिरासत में

नोएडा रेप एवं हत्या मामले में 3 लोग हिरासत में

नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा सेक्टर 63 में महिला कामगार की बलात्कार के बाद हत्या की घटना के एक दिन बाद रविवार को तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

उधर भारी तनाव के माहौल में आज इस 21 वर्षीय महिला का हिंडन में अंतिम संस्कार किया गया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार किया था।

गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर 65 स्थित एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाली यह महिला सेक्टर 63 स्थित अपने घर लौटते वक्त शुक्रवार की रात लापता हो गई थी। सेक्टर 63 के पुश्ता इलाके में कल सुबह उसका अर्धनग्न शव मिला, जिस पर जख्म के निशान थे।

यह महिला अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी और अतिरिक्त वेतन कमाने के लिए शुक्रवार को देर तक कारखाने में रुकी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला के परिजन ने बताया कि चार साल पहले उसके पीछे पड़ा एक युवक उससे मिलने जबरन घर में घुस गया था। परिवार का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब पुलिस इस युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 19:26

comments powered by Disqus