नोएडा बलात्कार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा रेप और हत्या केस में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा रेप और हत्या केस में दो आरोपी गिरफ्तारनोएडा: नोएडा में 21 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के नाम नरेश और कैलाश हैं। तीसरा आरोपी उदयवीर अभी फरार है।

युवती एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी। बताया जाता है कि नरेश भी पहले उसी फैक्ट्री में काम करता था। नरेश ने पीड़ित से शादी का वायदा किया था। बाद में युवती को पता लगा कि नरेश पहले से ही विवाहित है। इसके बाद युवती ने नरेश से दूरी बना ली।

नरेश ने पुलिस को बताया कि युवती उसे पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे रही थी जिससे डर कर ही उसने युवती को जान से मारने की योजना बनायी।

घटना वाले दिन नरेश युवती को सेक्टर 63 में एक निर्माणधीन फैक्ट्री में ले गया जहां कैलाश और उदयवीर पहले से ही मौजूद थे।

कैलाश और उदयवीर की भी युवती से दुश्मनी थी। पीड़ित ने पहले भी कैलाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी साथ ही उदयवीर ने भी कुछ साल पहले उसके घर में प्रवेश कर उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवती के साथ बलात्कार हुआ था। हालांकि घटनास्थल से ऐसा प्रतीत होता है कि अभियुक्तों ने युवती के साथ बलात्कार का प्रयास किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 10:56

comments powered by Disqus