Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 22:14
चेन्नई : भारत और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ के बीच संबंधों को मजबूत करने के मकसद से प्रशिक्षण पोत ‘आईएनएस सुदर्शिनी’ शनिवार को नौ देशों के संगठन की यात्रा पर रवाना हुआ।
विशाखापत्तनम में नौसैनिक परियोजनाओं के महानिदेशक वाइस एडमिरल वीके नमबल्ला ने हरी झंडी दिखाकर आईएनएस सुदर्शिनी को रवाना किया। इस पोत में पांच अधिकारी, 31 नाविक, 30 नौसैनिक एवं तटरक्षक गार्ड सवार हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, आसियान देशों के साथ संबंधों की मजबूती के लिए आईएनएस सुदर्शिनी को भारत का समुद्र में सद्भावना दूत बनाकर भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 22:14