न्यायिक हिरासत में भेजी गयीं इरोम शर्मिला

न्यायिक हिरासत में भेजी गयीं इरोम शर्मिला

इंफाल : पिछले 12 साल से मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) हटाने की मांग कर रही सामाजिक कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पिछले 12 साल से समय-समय पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश की जाती रहीं शर्मिला को मंगलवार को इंफाल के पूर्वी जिले में एक जूनियर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। जूनियर मजिस्ट्रेट ने शर्मिला को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

अदालत में मौजूद पत्रकारों से बातचीत में शर्मिला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की कमजोरी की वजह से अफ्सपा अब तक वापस नहीं लिया गया है। शर्मिला ने कहा कि राज्य सरकार यह बता पाने में नाकाम रही है कि अफ्सपा को राज्य से हटाना और इसे खत्म करना क्यों जरूरी है। शर्मिला ने समाज के सभी तबकों से अफ्सपा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 22:32

comments powered by Disqus