न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रदीप शुक्ला - Zee News हिंदी

न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रदीप शुक्ला

 

गाजियाबाद : एनएचआरएम घोटाले के आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला को आज विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की अगली सुनवाई 28 मई को निर्धारित की गई है।

 

सीबीआई ने शुक्ला की हिरासत की अवधि और तीन दिन बढाने की मांग की थी जिसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए के सिंह ने आज अस्वीकार कर दिया। शुक्ला को डासना जेल भेज दिया गया। प्रदीप शुक्ला पिछले 7 दिन से सीबीआई रिमांड पर थे। शुक्ला सीबीआई ने 10 मई को गिरफ्तार किया था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 20:51

comments powered by Disqus