Last Updated: Friday, December 30, 2011, 05:28
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार को चार नवजात बच्चों की मौत हो गई। मालदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके जहारियाप ने बताया कि मालदा जिला अस्पताल में चार बच्चों की मौत हो गई। ये सभी बीमार थे।
ज्ञात हो कि पिछले छह माह के दौरान राज्य में नवजात शिशुओं की मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कोलकाता में स्थित बच्चों के लिए एकमात्र रेफरल अस्पताल बीसी राय बाल अस्पताल में 25 और 28 अक्टूबर को 16 बच्चों की मौत हो गई थी। इसी तरह बर्दवान मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 27 और 28 अक्टूबर को 12 नवजात शिशुओं की मौत हुई थी। इससे पहले जून में बीसी राय बाल अस्पताल में 18 बच्चों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 11:00