प. बंगाल: गैंगरेप के बाद महिला की मौत - Zee News हिंदी

प. बंगाल: गैंगरेप के बाद महिला की मौत

बरासात ( पश्चिम बंगाल) : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक बलात्कार के कुछ समय बाद ही उत्तरी 24 परगना जिले के बारानगर में एक ट्रक चालक और उसके हेल्पर द्वारा कथित बलात्कार किए जाने के बाद एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो गई ।

 

पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे दो बेटों और एक बेटी की मां कूड़ा बीनने वाली मुनियादास को उसकी झुग्गी बस्ती के पास से ट्रक में खींच लिया ।

 

पुलिस आयुक्त संजय मुखर्जी ने बताया कि महिला बैली पुल के नजदीक बेहोशी की अवस्था में मिली । उसे उत्तरपाड़ा सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया । बीती रात उसकी मौत हो गई । मृत्यु पूर्व दिए अपने बयान में महिला ने बताया कि उसे उसकी झुग्गी के पास से ट्रक में खींचकर ट्रक चालक और उसके हेल्पर ने उससे बलात्कार किया । मृत महिला के बड़े बेटे रतन दास ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है । मुखर्जी ने बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 12:02

comments powered by Disqus