प. बंगाल: जहरीली शराब पीने से 55 मरे - Zee News हिंदी

प. बंगाल: जहरीली शराब पीने से 55 मरे



केनिंग (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में 100 से ज्‍यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना राजधानी कोलकाता से करीब 52 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले में मगराहट-1 ब्लॉक के संग्रामपुर गांव की है। गिरफ्तार लोगों पर संग्रामपुर तक शराब पहुंचाने का आरोप है।मृतकों में अधिकतर मजदूर, रिक्शाचालक और फेरी लगाने वाले थे।

 

जिला अधिकारी एन. एस. निगम ने बताया कि अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ने के बाद बुधवार सुबह करीब 112 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस वक्त अस्पताल में भर्ती लोगों में कुछ की हालत हालत गंभीर है।

 

लोगों को डायमंड हार्बर अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों एवं नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब उन्होंने मंगलवार रात संग्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अवैध शराब की दुकान पर देसी शराब पी। संग्रामपुर के एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब दो बजे इन लोगों ने उल्टी शुरू कर दी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की। बहुत से लोग अब भी अस्पताल में हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

 

घटना से नाराज स्थानीय नागरिकों ने बुधवार सुबह शराब की दुकान तोड़ दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्षेत्र में तैनात हैं। इलाके में एक चिकित्सा दल को भी भेजा गया है। उधर, कोलकाता में विपक्षी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता अब्दुर रज्जाक मोल्लाह ने इस घटना पर मुख्यमंत्री से बयान की मांग की है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 10:25

comments powered by Disqus